कानपुर: जेल में एक महिला सहित 10 कैदी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कम्प

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जेल में कैदियों के कोरोना संक्रमित  मिलने से हड़कंप है। जानकारी के अनुसार यहां 10 कैदियों को कोरोना संक्रमण हुआ है। ये कैदी अस्थायी जेल से लाये गए थे। जांच के दौरान 10 कैदियों में कोरोना संक्रमण पाया गया। इनमें 1 महिला कैदी भी शामिल है।

वहीं दूसरी तरफ कानपुर हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की मौत की खबर है। इनका नाम पुखरायां बाईपास निवासी सेवानिवृत्त अमीन रामबाबू कटियार है। रामबाबू की मौत की अमरौधा एमओआईसी डॉ आदित्य सचान ने पुष्टि की है। कोरोना के मौत के चलते परिजनों को शव नहीं सौंपा गया है। वहीं एहतियातन परिजनों की भी जांच की गई है, लेकिन कोई संक्रमित नहीं मिला है।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है, इसमें 12 राज्य थे, जहां कोविड-19 के केस बढ़े हैं। उन्हें अलग से निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में थोड़े से केस बढ़े हैं। उनको हम कंट्रोल कर रहे हैं। हम अगले 24 घंटे में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर चेकिंग शुरू करेंगे। उत्तर प्रदेश में अभी स्थिति कंट्रोल में है। प्रधानमंत्री ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिस पर हम अमल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि होली का मौसम है। दूसरे राज्यों से, महाराष्ट्र आदि कई राज्यों से लोग बसों और ट्रेनों से आएंगे। हम उनकी चेकिंग करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*