कानपुर: बॉयलर फैक्ट्री लोहा गलाते समय भट्ठी फटी, एक की मौत, चार की हालत गंभीर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बड़ा हादसा देखने को मिला है। शहर के अकबरपुर के रनियां में रेलवे उपकरण बनाने वाली फ्रंटियर फैक्ट्री में शनिवार की रात लोगा गलाते समय एक भट्ठी फट गई। जिसकी वजह से आग लग गई और एक मजदूर की मौत हो गई तो वहीं चार गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में मजदूर राम आसरे पाल (60) की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य बुरी तरह झुलस गए। मृतक और घायलों के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फ्रैक्ट्री में जमकर हंगामा किया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। यह हादसा अकबरपुर कोतवाली के रानिया में एक बॉयलर फैक्ट्री (फ्रंटियर स्प्रिंग कंपनी) में हुआ है। यहां ब्लास्ट के बाद आग लगने से एक की मौत और चार लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मजदूर इंडक्शन फर्नेस भट्ठी में काम कर रहे थे। यहां पर लोहे के कबाड़ को गलाया जा रहा था। फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे राम आसरे पाल ने सरिया की मदद से कबाड़ को भट्ठी में डालकर ढक्कन बंद कर दिया।

सरिया की मदद से कबाड़ को भट्ठी में डालकर ढक्कन बंद करने के बाद वह पास में ही खड़े हो गए। कुछ देर बाद भट्ठी में तेज धमाके की आवाज हुई। अंदर पिघला लोहा तेजी के साथ बाहर निकल आया, जिसकी चपेट में आकर राम आसरे बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम वागीश शुक्ला ने बताया कि परिजनों से बातचीत की गई है। घटना की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी। आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कानपुर देहात के एसपी ने स्वप्निल ममगाई ने बताया कि बॉयलर फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*