कांवड़िए न घुसें, इसलिए 24 जुलाई को सील हो जाएंगे उत्तराखंड के बॉर्डर

देहरादून
सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को इस बार जहां उत्तराखंड में इजाजत नहीं है, वहीं यूपी में इसे करवाया जा रहा है। यूपी के रुख को देख उत्तराखंड पुलिस के लिए कांवड़ यात्रा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

इस बीच उत्तराखंड पुलिस ने फैसला किया है कि राज्य की सीमाओं पर कांवड़ियों को रोकने के लिए 24 जुलाई से सीमाएं सील की जाएंगी। इसके लिए सेक्टर अधिकारी बनाए जाएंगे और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। उत्तराखंड और सभी पड़ोसी राज्यों की पुलिस से एक सप्ताह के भीतर हरिद्वार में समन्वय बैठक भी होगी। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने 13 जिलों के सभी एसपी-एसएसपी सहित गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों से कांवड़ पर लगे प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को कहा है।

…तो होना होगा 14 दिन के लिए क्वारंटीन
दूसरी ओर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर कोई कांवड़िया उत्तराखंड में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन में भेजा जाएगा। कुमार ने यहां इस संबंध में आयोजित एक बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, ‘अगर कोई कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेजने के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार से निर्देश निकलवाकर स्थान चिह्नित कर लिए जाएं।’

ट्रेन से गए तो बस से किया जाएगा वापस
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि रेलगाड़ियों से आने वाले कावड़ियों को रोकने हेतु हरिद्वार से पहले पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर उन्हें रोककर उतारा जाएगा और उन्हें वहीं से शटल बसों के माध्यम से वापस किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*