Kapil Dev Birthday: 1983 के हीरो 63 की उम्र में भी इतने फिट हैं, हार्ट अटैक के बाद दिखने लगे थे ऐसे

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर कपिल देव 6 जनवरी को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप दिलाया था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। 63 की उम्र में भी उनकी फिटनेस का जवाब नहीं है। हालांकि, पिछले साल उन्हें हार्ट अटैक हुआ था, लेकिन उन्होंने मेजर सर्जरी के बाद भी खुद को फिट रखा। आइए आज हम आपको बताते हैं, मैदान पर बड़े से बड़े बल्लेबाज की बोलती बंद करने वाले कपिल पाजी की लाइफस्टाइल के बारे में…

कपिल देव रामलाल निखंज का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिता, राम लाल निखंज पाकिस्तान के दीपालपुर से थे और उनकी मां राज कुमारी का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ था। पार्टिशियन के समय वह भारत आ गए थे। यहीं कपिल देव का जन्म हुआ।

कपिल देव ने नवंबर 1974 में 17 साल की उम्र में पंजाब के खिलाफ हरियाणा के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की। जहां उन्होंने महज 39 रन देकर 6 विकेट झटके और पंजाब को सिर्फ 63 रन पर रोक दिया। इसके बाद 16 अक्टूबर 1978 को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की।

Kapil Dev Birthday: know the fitness secret and diet plan of 1st world cup winner captain dva

कपिल देव एक ऐसे कप्तान थे, जिन्होंने 1983 में पहली बार भारत को क्रिकेट का विश्व विजेता बनाया था। उन्होंने 16 साल के करियर में 131 टेस्ट मैच खेले लेकिन कभी भी चोट या फिटनेस में आई कमी की वजह से उन्होंने कोई मैच मिस नहीं किया। इतना ही नहीं अपने टेस्ट करियर की 184 पारियों में वो कभी रन आउट नहीं हुए। यानी कि उनकी फिजिकल फिटनेस हमेशा अच्छी रही है।

Kapil Dev Birthday: know the fitness secret and diet plan of 1st world cup winner captain dva

कपिल देव शुरुआत से ही अपनी फिटनेस की अहमियत को बखूबी समझते थे। जब भारत में इसे कोई खास महत्व ही दिया जाता था। यही कारण है कि वह 63 साल की उम्र में भी फिट है। हाल ही में 83 के प्रीमियर में वह रणवीर सिंह के साथ बेहद फिट और हैंडसम लग रहे थे।

हालांकि, कपिल देव को पिछले साल 22 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। हालांकि, वह जल्द ही इससे उभर गए।

Kapil Dev Birthday: know the fitness secret and diet plan of 1st world cup winner captain dva

हार्ट अटैक के बाद कपिल देव ने खुद बताया अपना हाल फैंस को बताया था और कहा था कि वह पूरी तरह से फिट है। एंजियोप्लास्टी के बाद भी वह अपनी रूटीन में हल्की एक्सरसाइज और बैलेंस डाइट लेते हैं।

Kapil Dev Birthday: know the fitness secret and diet plan of 1st world cup winner captain dva

अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए एक इंटव्यू के दौरान कपिल देव ने कहा था कि, ‘मैं रेड मीट नहीं खा रहा हूं और हर दूसरे दिन गोल्फ कोर्स जाता हूं, ताकि फिट बना रहूं।’

कपिल देव के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच में 5248 रन और 434 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा 225 वनडे में उनके नाम 3783 रन और 253 विकेट दर्ज है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*