कैराना उपचुनावः कंवर हसन का आरएलडी को समर्थन, बीजेपी की बढ़ी मुसीबत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा उपचुनाव में नया ट्विस्ट आ गया है। निर्दलीय प्रत्याशी कंवर हसन ने राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को समर्थन दिया है। आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम के विपक्ष में उनके देवर कंवर हसन निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।
कांग्रेस नेता इमरान मसूद कई दिनों से कंवर हसन को समर्थन के लिए मनाने में लगे थे। इससे यह लगभग साफ हो गया है कि अब कैराना में महागठबंधन बनाम बीजेपी की सियासी लड़ाई होगी। कैराना में एक तरफ जहां बीजेपी चुनाव लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, बीएसपी, एसपी और आरएलडी ने प्रत्याशी तबस्सुम हसन का समर्थन किया है।
आपको बता दें कि एसपी ने कैराना में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) से गठबंधन किया है। यहां तबस्सुम समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं, लेकिन वह आरएलडी के चुनाव चिह्न से चुनाव लड़ रही हैं।
बीजेपी ने कैराना में दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा है। कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर 28 मई को वोटिंग होगी और मतगणना के लिए 31 मई की तारीख तय की गई है।
तबस्सुम के विपक्ष में उनके देवर कंवर हसन निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। ऐसे में बीजेपी को एक राहत यह थी कि कंवर हसन गठबंधन के वोट काटेंगे और इससे बीजेपी को फायदा होगा। कंवर के पिता यहां से चेयरमैन भी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*