रक्षा मंत्री के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, कहा कश्मीर पर…

नई दिल्ली। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपनी ‘नो फर्स्ट यूज’ की परमाणु नीति की समीक्षा कर सकता है। शनिवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि कश्मीर पर निश्चित रूप से परमाणु युद्ध का खतरा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल भारत के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी शनिवार को कहा कि पाकिस्तान अपने विदेशी कार्यालय में एक ‘कश्मीर सेल’ बनाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य राजधानियों की पहचान की जाएगी और सभी दूतावासों में एक कश्मीर डेस्क बनाई जाएगी।

रक्षा मंत्री के बयान के बाद आया पाक का ये जवाब
पाकिस्तान का ये बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद आया है. बता दें शुक्रवार को रक्षा मंत्री ने पोखरण में कहा था, ‘परमाणु आयुद्ध को लेकर अब तक हमारी नीति ‘पहले इस्तेमाल न करने’ की रही है. अब भविष्य में क्या होता है, यह उस वक्त के हालात पर निर्भर करता है.’ राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद पाकिस्तान की झुंझलाहट और बढ़ गई है, जिसके बाद उसने कहा है कि कश्मीर पर परमाणु युद्ध का खतरा है.

भारत सरकार के कदम से बौखलाया हुआ है पाक
गौरतलब है कि देश की मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने और राज्य का विभाजन करने से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. अपनी इस बौखलाहट को के चलते वह दुनिया भर से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहा है लेकिन उसे हर तरफ से निराशा के अलावा और कुछ हाथ नहीं लग रहा. दुनिया के बड़े देश अमेरिका, चीन और रूस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं इसी के चलते पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को लगातार अपने बयानों से ज़ाहिर कर रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*