केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को कहा था झूठी फिल्म, उन्हीं की पार्टी के सांसद देंगे एक साल की सांसद निधि

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर राजनीति भी जारी है। पहले आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस फिल्म को झूठा बताते हुए यूट्यूब (You tube) पर अपलोड कर देने की मांग रखी थी। इसे लेकर वे ट्रोल भी हुए थे। अब उनकी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शून्यकाल में इस फिल्म का मुद्दा उठाया है।

Politics on the kashmir files : kejriwal party MP sanjay singh will give one year's MP fund VSA

उन्होंने राज्यसभा को एक पत्र लिखकर शून्यकाल में इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति मांगी है। पत्र में उन्होंने लिखा कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा जानने का हक हर एक हिंदुस्तानी को है। उन्हें जिन परिस्थितयों से जूझना पड़ा, वह वीभत्स है। संजय सिंह ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स को यू ट्यूब और दूरदर्शन पर प्रसारित करवाया जाए। उन्होंने मांग की है कि इस फिल्म के जरिये कश्मीरी पंडितों के जख्मों को कुरेदने के बजाय उनके पुनर्वास की कोशिश की जाए।

आम आदमी पार्टी सांसद ने अपनी एक साल की सांसद निधि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने अन्य सांसदों से भी मांग की है कि वे भी अपनी एक साल की सांसद निधि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए दें, जिससे उनका पुनर्वास जल्द से जल्द किया जा सके। संजय सिंह ने कहा कि इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई है। सरकार ने खुद इसका प्रचार किया है। इसलिए फिल्म की सारी कमाई कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास में खर्च करें।

संजय सिंह द्वारा कश्मीरी पंडितों के लिए सांसद निधि देने की मांग वाला पत्र सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने आम आदमी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि केजरीवाल कश्मीर फाईल्स को झूठी फिल्म बोलते हैं। आप संसद में उसी झूठी फिल्म को दूरदर्शन और यूट्यूब पर दिखाने की मांग करती है। फिल्म के पोस्टर्स संसद में क्यों लगा रही है आम आदमी पार्टी? क्या देश के सारे मुद्दे समस्याएं खत्म सिर्फ यही मुद्दा बचा है? एक अन्य यूजर ने कहा- वे सिर्फ फिल्म की कमाई को रोकना चाहते हैं। कश्मीरी पंडितों से उनका कोई लेना देना नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*