किसान आंदोलनः ठंड से ठिठुर रहे किसानों पर मंडराया कोरोना का खतरा, दो आईपीएस अफसर मिले पाॅजीटिव

नई दिल्ली। सर्द ठंडी के बीच दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पिछले दो हफ्तों से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। पंजाब और हरियाणा के किसानों के समर्थन में अब अगल अलग राज्यों से भी किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। किसान एक तरफ मौसम की मार झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर कोरोना का खतरा भी मंडराने लगा है.।दरअसल अभी जानकारी मिली है कि सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो अफसर कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. दोनों पुलिस अधिकारियों का इलाज चल रहा है।

केंद्र सरकार के हाल में लाए गए नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. पंजाब समेत कई राज्यों से आए हजारों की संख्या में किसान सिंघु, टिकरी, चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर जमा हैं और शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने काफी संख्या में बॉर्डर पर फोर्स की तैनाती की हुई है. बताया जा रहा है कि किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो प्च्ै अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इससे पहले ऐसी भी खबरें आई थीं कि किसान आंदोलन में शामिल होने पहुंचे कई किसानों को तेज बुखार है. किसानों के बिगड़ती हालत को देखते हुए सोनीपत के डीएम श्याम लाल पूनिया ने किसानों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए थे. जिलाधिकारी ने आदेश दिए थे कि व​ह धरने पर बैठे ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार करें, जिन्हें तेज बुखार है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*