किसान आंदोलन: केजरीवाल आए भाजपा के ​निशान पर, उठाए सवाल!

नई दिल्ली। कृषि बिल के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने केजरीवाल पर किसान आंदोलन पर दोहरा मानदण्ड अपनाने का आरोप लगाया है। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है, जिसे लेकर वे बीजेपी के निशाने पर आ गए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को मीडिया से कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 23 नवंबर को नए कृषि कानून को नोटिफाई करके दिल्ली में लागू कर दिया। इधर आप विरोध कर रहे हैं और उधर आप गैजेट निकाल रहे हैं। इससे उनका दोहरा मानदण्ड पता चलता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*