कछुआ घर में रखना कितना लाभकारी है जानिये

वास्तुशास्त्र के अनुसार वास्तु दोषों की वजह से घर में एक समय ऐसा आजाता है कि आपके कुछ भी काम नहीं बन पाता है और घर की तरक्की रुक जाती है। हो सकता है है कि आपके ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हों लेकिन इसके अलावा वास्तुदोषों की वजह से भी घर में कोई ना कोई परेशानी होती रहती है। वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए और सुख-समृद्घि लाने के लिए कछुए का प्रयोग करना सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। आपको बताते हैं कि घर में कछुआ रखने से होने वाले कुछ गजब के फायदों के बारे में…

1.घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए

वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए अपने मकान की दक्षिण या पश्चिम में एक कछुआ जरूर रखें। यदि आप घर के मध्य में नौ कछुएं रखते हैं तो ऐसे में आपके घर में नौ ग्रहों के बराबर ऊर्जा आएगी।

2-मानसिक तनाव से छुटकारा

घर के मुख्य दरवाजे के अंदर की ओर कछुआ रखने से कभी भी मानसिक तनाव नहीं होता।

3-व्यापार में बढ़ोत्तरी

यदि आपका काम सही नहीं चल रहा तो ऐसे में आप घर,दुकान या ऑफिस में एक कछुआ रखें। इससे आपको जल्द ही लाभ होगा और आप अपने कार्यों में सफलता हासिल होगी।

4-अच्छे स्वास्थ्य के लिए

जिन भी घरों में कछुआ रखा होता है वहां पर रहने वाले लोग बहुत जल्दी से बीमार नहीं पड़ते। क्योंकि घर में कछुआ रखने से स्वास्थ्य काफी हद तक बेहतर बना रहता है।

5-पढ़ाई में होता है लाभ

जिस भी बच्चे या युवाओं का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो ऐसे में उन्हें अपने स्टडी टेबल पर कछुआ जरूर रखें। इस उपाय को कर लेने से मन जल्द ही पढ़ाई में लग सकेगा।

6-नौकरी में तरक्की

यदि आपका नौकरी करने में मन नहीं लगता या ऑफिस में आपका प्रमोशन रुका हुआ है तो आपको अपने ऑफिस टेबल पर कछुआ जरूर रखना चाहिए। इससे जल्द ही आपको तरक्की मिल सकेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*