जानिए: आपके ऊपर कैसे नजर रखता WhatsApp , आपकी फोटो भी चुराता है!

नए साल की शुरुआत से हीWhatsApp पॉलिसी ने भारत में लोगों में हड़कंप मचा दिया। जिस WhatsApp का इस्तेमाल स्मार्टफोन रखने वाला हर भारतीय करता है, उनमें से 80 फीसदी से ज्यादा लोग इसे अनइंस्टाल करने को तैयार हो गए हैं। हालांकि, अब WhatsApp ने इस पॉलिसी को तीन महीने के लिए टाल दिया है। इस पॉलिसी को लेकर कहा जा रहा है कि इसे एक्सेप्ट करने के बाद WhatsApp के पास आपकी सारी पर्सनल डिटेल चली जाएगी। कई लोगों को अभी तक ये नहीं पता है कि आखिर आपकी कौन-कौन सी डिटेल WhatsApp अपने पास कलेक्ट करता है? अगर आपने इसकी पॉलिसी नहीं भी मानी है, तब भी WhatsApp के पास आपकी नीचे दी गई डिटेल्स डाटा के रूप में जमा हो जाती है।

WhatsApp पॉलिसी पर बवाल तो मचा है, लेकिन आज भी कई लोगों को जानकारी नहीं है कि आखिर हँं३२अस्रस्र आपकी कौन-कौन सी डिटेल को डाटा के रूप में अपने पास स्टोर करता है? ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि हँं३२अस्रस्र असल में आपकी कौन-कौन सी जानकारी अपने पास स्टोर करके रखता है।

WhatsApp इंस्टाल करने के बाद आपकी कई पर्सनल जानकारी अपने डाटा बेस में स्टोर कर लेता है। इसमें आपका फोन नंबर सबसे पहली जानकारी होती है। हँं३२अस्रस्र को हर उस शख्स का मोबाइल नंबर पता है, जिसके पास WhatsApp अकाउंट है।

इसके बाद आता है आपका अकाउंट का नाम। आपने अपने WhatsApp अकाउंट में जो भी नाम डाला है, वोWhatsApp अपने डाटा में स्टोर कर लेता है। इसके अलावा हँं३२अस्रस्र का एक्सेस आपके डीपी पर भी होता है। वो इसे भी स्टोर कर लेता है।

इन डिटेल्स के अलावाWhatsApp आपके डिवाइस की जानकारी भी रखता है। उसे पता है कि आप किस ब्रांड का कौन सा मॉडल यूज कर रहे हैं। साथ ही आप कितने बजे से कब तक ऑनलाइन थे इसका रिकॉर्ड भी हँं३२अस्रस्र रखता है।

अब बात करते हैं निजी जानकारियों की। WhatsApp के पास आपका सारा कांटेक्ट डिटेल है। यानी आपने किस से बात की है से लेकर कौन-कौन आपके कांटेक्ट लिस्ट में है, इसकी भी जानकारी हँं३२अस्रस्र के पास है। आपके सारे WhatsApp ग्रुप की जानकारी भी WhatsApp रखता है।

WhatsAppके पास आपके फोन का आईपी अड्रेस से लेकर आपका डिवाइस इनबिल्ड नंबर, वेब वर्जन की डिटेल और आपके लगाए स्टेटस भी स्टोर होते हैं। आपने किसे ब्लॉक किया है, इसपर भी WhatsApp की नजर होती है। साथ ही आपके WhatsApp के सारे प्राइवेसी सेटिंग्स भी WhatsApp स्टोर करके रखता है।

साथ ही साथ जब-जब WhatsApp अपनी प्राइवेसी पालिसी लाता है और अपने इसे कब एसेप्ट किया है, ये भी WhatsApp याद रखता है। चाहे वो 2015 में आया फेसबुक डेटा शेयरिंग टर्म हो या 2018 में आया पेमेंट सर्विस टर्म। WhatsApp इन सारी बातों का डिटेल रखता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*