कोसीकलां रेलवे ट्रैक इंटरलाकिंग कार्य,एक माह तक यात्रियों को परेशानी

प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। आगरा रेल मंडल में कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य होने के चलते एक माह का ब्लाक करने का निर्णय लिया गया है। इस कारण नई दिल्ली से आगरा कैंट तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इंटरलाकिंग के चलते रेलवे ने चार ट्रेन निरस्त की हैं। 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ट्रैक प्रभावित होने के कारण 19 ट्रेनें स्टेशनों पर अपने निर्धारित समय से 40 मिनट की देरी से पहुंचेंगी। ऐसे में एक माह तक यात्रियों को आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक नान इंटरलाकिंग का काम होना है। इस दौरान कोसीकलां स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। यात्रियों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि 01841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्प्रेस 20 से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 01842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस 21 से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 02919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 20 से 28 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21 से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। विज्ञप्ति के अनुसार  02618 हजरत निजामुद्दीन-एनार्कुलम, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए – 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनीगुंटा, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए
– 02026 अमृत्तसर-नागपुर एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए – 02626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरल एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए – 00764 अमृत्तसर-हैदराबाद एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए – 02780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए – 06527 बंगलूरू-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए – 02025 नागपुर-अमृत्तसर एक्सप्रेस, 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए – 02617 एनार्कुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए – 02625 त्रिवेंद्रम- नई दिल्ली एक्सप्रेस, 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए – 00761 रेनीगुंटा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए चलेंगी।  07379 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन,  02181 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन, 02615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 02779 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन, 02691 बंगलूरू-हजरत निजामुद्दीन, 02805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली, 02155 हबीबगंज- हजरत निजामुद्दीन, 02723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन, 02269 चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन, 02433 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस ,02441 बिलासपुर-नई दिल्ली ,02715 नांदेड़-अमृत्तसर एक्सप्रेस
– 06523 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन,  02629 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन, 00621 बंगलूरू-हजरत निजामुद्दीन ,02283 एनार्कुलम-हजरत निजामुद्दीन ,02001 हबीबगंज-नई दिल्ली 00763 हैदाबाद-अमृतसर टेÑनें करीब चालीस मिनट से देरी से चलेंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*