XBB वेरिएंट के लक्षणों पर कोविड टास्क फोर्स ने कही बड़ी बात, आप भी रहें सतर्क

covid 19

मरीजों पर की गई रिसर्च में पता चला है कि इस वेरिएंट के संक्रमितों में चेस्ट इंफेक्शन या फिर ऑक्सीजन की कमी नहीं देखी गई है. सामान्य होम आइसोलेशन में भी संक्रमितों का इलाज किया जा सकता है

देश में ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट XBB के केस लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक इसके 380 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इस स्ट्रेन के सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु में हैं, वहीं महाराष्ट्र में भी 36 मरीजों में संक्रमण हो चुका है. एक्स -बी बी वेरिएंट को लेकर महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों ने एक बड़ी बात कही है. एक्सपर्ट्स ने कहा है कि इस वेरिएंट के मरीजों में कोविड से गंभीर खतरा नहीं दिख रहा है. अभी तक आए मामलों में माइल्ड लक्षण दी दिख रहे हैं.

मरीजों पर की गई रिसर्च में पता चला है कि इस वेरिएंट के संक्रमितों में चेस्ट इंफेक्शन या फिर ऑक्सीजन की कमी नहीं देखी गई है. सामान्य होम आइसोलेशन में भी संक्रमितों का इलाज किया जा सकता है. एक्स बीबी वेरिएंट को लेकर महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स ने आंकड़े भी जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि इस वेरिएंट के 36 संक्रमितों में से 17 मरीज बिना लक्षण वाले थे और 19 में कोविड के काफी हल्के लक्षण थे. इन 19 में से एहतियात के तौर पर चार मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा अन्य सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही रिकवर हो गए हैं.

टास्फ फोर्स का कहना है कि एक्स-बीबी वेरिएंट के मरीजों में ओमिक्रॉन के अन्य पुराने वेरिएंट की तरह ही हल्के लक्षण मिल रहे हैं. मरीजों को हल्का बुखार, गले में दर्द, और हल्की खांसी है और कोई गंभीर लक्षण नहीं है. हालांकि ये वेरिएंट आसानी से संक्रमित कर सकता है और रिइंफेक्शन होने की आशंका भी है. ऐसे में जरूरी है कि लोग कोविड से अपना बचाव करते रहें और लापरवाही ना बरतें.

ओमिक्रॉन के वेरिएंट्स के लक्षण हल्के ही रहेंगे

महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को करीब दस महीने का समय होने वाला है. इस बीच इसके कई सब वेरिएंट्स आ चुके हैं, लेकिन किसी से भी गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं. फिलहाल जो भी नए सब वेरिएंट मौजूद है वह भी माइल्ड लक्षण वाले ही होंगे. ऐसे में कोविड से हॉस्पिटलाइजेशन या मौत के मामले बढ़ने की आशंका नहीं है, हालांकि कमजोर इम्यूनिटी और हाई रिस्क ग्रुप वालों को सतर्क रहना चाहिए.

बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक्स -बीबी वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया था. WHO ने कहा था कि ये नया स्वरूप काफी संक्रामक है. इससे कई देशों में कोविड के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. ऐसे में इससे बचाव करने के लिए सभी देशों का साथ मिलकर काम करना होगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*