नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर हो गई है। इस हादसे में 12 स्कूली बच्चों समेत 13 मौत की हो गई है। वहीं, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैंने रेल मंत्री से बात की है। उनसे मानवरहित क्रासिंग को खत्म करने की अपील की है। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। मैं मृतक और घायल बच्चों के परिवार वालों से मिला हूं। इस प्रकरण में स्कूल के पंजीकरण की भी जांच होगी। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर ने कान में ईयरफोन लगा रखा था। उसकी उम्र भी सवालों के घेरे में है।’
Leave a Reply