लखीमपुर खीरी हिंसा: किसी की घसीटने से तो किसी लाठी डंडों की पिटाई से मौत, 8 शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में चार किसानों, दो बीजेपी कार्यकर्ता, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ड्राइवर और स्थानीय पत्रकार की मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। डॉक्टरों के पैनल द्वारा की गई पोस्टमॉर्टम में किसी की मौत घसीटने से तो किसी की लाठी-डंडों की पिटाई से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी की भी मौत गोली लगने की वजह से नहीं हुई है।

इस बीच पोस्टमॉर्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार देर शाम और मंगलवार सुबह तक दो किसानों व चार अन्य का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया. दो किसानों का अंतिम संस्कार बहराइच में मंगलवार को किया गया. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी उमड़ी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या आई मौत की वजह?
लवप्रीत सिंह (किसान): घिसटने से हुई मौत. शरीर पर चोट के निशान मिले. शॉक और हेमरेज मौत की वजह।
गुरविंदर सिंह (किसान): दो चोट और घिसटने के निशान मिले. धारदार या नुकीली चीज से आई चोट. शॉक और हेमरेज।
दलजीत सिंह (किसान): शरीर पर कई जगह घिसटने के निशान. यही बनी मौत की वजह।
नछत्तर सिंह (किसान): मौत से पहले शॉक, हेमरेज और कोमा. घिसटने के भी मिले निशान।
शुभम मिश्रा (बीजेपी नेता): लाठी-डंडों से हुई पिटाई. शरीर पर दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर चोट के निशान मिले।
हरिओम मिश्रा (अजय मिश्रा का ड्राइवर): लाठी-डंडों से पिटाई. शरीर पर कई जगह चोट के निशान. मौत से पहले शॉक और हेमरेज।
श्याम सुंदर (बीजेपी कार्यकर्ता): लाठी-डंडों से पिटाई. घिसटने से दर्जनभर से ज्यादा चोटें आईं।
रमन कश्यप (स्थानीय पत्रकार): शरीर पर पिटाई के गंभीर निशान. शॉक और हेमरेज से हुई मौत।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*