मकान मालिक अपने ही घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठने को मजबूर, जानिए क्यों

मकान मालिक औऱ किराएदार के बीच अकसर विवाद देखने को मिलता है। लेकिन इसको लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जहां एक मकान मालिक ने किराएदार से परेशान होकर अपने ही घर के बाहर सीढ़ियों पर रहने को मजबूर हो गया। किराएदार अग्रीमेंट खत्म होने के बावजूद भी घर खाली नहीं कर रहा था। इसको लेकर सोसाइटी के लोगों ने शांतिपूर्ण तरह से प्रदर्शन भी किया।

स्काई गार्डन सोसाइटी के एक फ्लैट ऑनर परिवार के साथ टावर की सीढ़ियों पर रहने को मजबूर हो गए थे। असल में उनका आरोप था कि फ्लैट की किराएदार महिला अग्रीमेंट खत्म होने के बावजूद घर को खाली नहीं कर रही है। मकान मालिक दंपति घर की सीढ़ियों पर अपने दिन और रात काट रहे थी। इतना ही नहीं, उनके सपोर्ट में सोसाइटी के लोगों कैंडल मार्च निकाला और प्रीति गुप्ता हाय-हाय, प्रीति गुप्ता घर खाली करो के नारे भी लगाए थे।

बता दें कि बुजुर्ग दंपत्ति ने आरोप लगाया था कि वो अपने फ्लैट में रहना चाहते हैं, लेकिन रेंट एग्रीमेंट समाप्त होने पर किराएदार फ्लैट खाली नहीं कर रहा है। जिस कारण वे 4-4 दिनों से सीढ़ियों पर रहने को मजबूर हैं। बुजुर्ग दंपत्ति ने किराएदार प्रीति गुप्ता को पिछले साल जुलाई में अपना फ्लैट रेंट पर दिया था। इस दौरान 11 महीने का रेंट एग्रीमेंट बनाया गया था।

फ्लैट मालिक राखी गर्ग ने बताया कि 11 महीने के रेंट एग्रीमेंट पर हमने प्रीति को फ्लैट दिया था। रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी प्रीटी फ्लैट खाली नहीं कर रही है। पति की सर्विस समाप्त हो गई है। इसी वजह से हम नोएडा आए हैं, लेकिन फ्लैट खाली नहीं होने के बाद सीढ़ियों पर रहने को मजबूर हैं। बता दें कि किराएदार प्रीति अपने बच्चे के साथ फ्लैट में रहती हैं। वहीं, प्रीति ने मकान मालिक पर मारपीट के साथ-साथ उनको हाउस अरेस्ट करने का भी आरोप लगाया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*