सोने और चांदी में बड़ा उछाल, रिकार्ड हाई पर पहुंचा सोने के दाम!

नई दिल्ली। लॉकडाउन 4 की शुरुआत आज से हो गयी है। हफ्ते के पहले ही दिन सोना नए शिखर (Gold Price) पर पहुंच गया है। शुक्रवार 10 ग्राम सोने की कीमत ऑलटाइम हाई 47067 रुपये पर पहुंच गई थी। यह रिकॉर्ड भी आज टूट गया। 24 कैरेट सोने का भाव आज 881 रुपये उछल कर 47948 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी (Silver Price) में 2480 रुपये का बड़ा उछाल आया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को Multi Commodity Exchange यानी MCX में सोना 47424 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. जानकारों का कहना है कि अमेरिका से आई नकारात्मक खबरों की वजह से सोने के भाव में तेजी आई है और यह आने वाले कुछ महीने में 51 हजार को भी पार कर सकता है.

क्यों बढ़ी सोने की कीमतें
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना है. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती टेंशन और शेयर बाजार में आई भारी गिरावट का असर भी सोने के कीमतों पर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*