लॉन्च: अब घर बैठें सेट करें दीवारों का कलर, नेरोलेक पेेंट्स ऐप से

नई दिल्ली। शादी के मौजूदा सीजन में मुंबई स्थित कंपनी कंसाई नेरोलेक पेंट्स ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। पेंट कंपनी के इस ऐप का नाम ‘नेरोलेक कलर माई स्पेस’ है। इस ऐप को एंडॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईओएस यूजर्स एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप अंग्रेजी समेत नौ भाषाओं में उपलब्ध है।  (Neroclac Colour My Space) इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास फेसुबक या जीमेल अकाउंट होना जरूरी है।

‘नेरोलेक कलर माई स्पेस’ ऐप फीचर्स
‘नेरोलेक कलर माई स्पेस’ ऐप में कई टैब हैं जैसे कि कलर पिकर टूल, पेंट बजट कैल्कुलेटर, कलर विजुलाइजर और इसके साथ ही नेरोलेक के अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा, यूजर्स ऐप की मदद से स्थानीय पिन कोड पर ‘पार्टनर नेरोलेक पेंटर’ भी ढूंढकर घर बुला सकते हैं। इतना ही नहीं, ऐप में आप घर में पेंट का एक प्रीव्यू भी देख सकते हैं। साथ ही ऐप में कुछ टुटोरियल वीडियो भी होंगे जो आपको पेंट सिलेक्शन में मदद करेंगे।

1,500 से ज्यादा कलर शेड्स और टेक्स्चर
कलर पिकर टूल में फोन कैमरे की मदद से यूजर्स घर और ऑफिस की दीवार पर एक ही पेंट के प्रीव्यू को देख तुलना कर सकते हैं। वहीं, पैलेट टूल में 1,500 से ज्यादा कलर शेड्स और टेक्स्चर मौजूद हैं जिन्हें आप प्रीव्यू ऑप्शन की मदद से आसानी से देख सकते हैं. साथ ही प्रीव्यू टैब में वीआर मोड भी शामिल है जिसमें प्लेन दीवारों के लिए खास शेड्स और टेक्स्चर मौजूद हैं।

ऐप में बनाए पेंट का बजट
ऐप में आपको होम डेकोरेशन के वीडियो और आर्टिकल भी पढ़ने को मिलेंगे। इस ऐप में सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपके पेंट का बजट भी कैल्कुलेट करता है. यानि आपके घर में सभी दीवारों पर पेंट का कितना खर्चा आएगा यह सब ऐप में तय कर सकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*