प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रदर्शनी का शुभारंभ, राधाकुंड में बनाए आवासों को प्रदर्शनी के माध्यम से देखा

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री आवास योजना की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मथुरा समेत प्रदेश में चल रही आवास योजना के लाभार्थियों को वर्चुअल चाबी सौंपी। जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वेटरिनरी विश्वविद्यालय के किसान भवन के सभागार में बुलाया गया। सभी को वर्चुअल चाबी सौंपी गई।

प्रधानमंत्री का संबोधन लाभार्थियों ने सुना।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  आगरा की लाभार्थी श्रीमती विमलेश पत्नी कुलदीप से वर्चुअल बात की। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में समस्त गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। जनपद में 2024 तक कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं रहेगा, जिसके पास खुद का आवास न होगा। मथुरा जनपद में पात्र व्यक्तियों को इस योजना के अन्तर्गत लाभ दिया जा रहा है।  प्रधानमंत्री ने लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में राधाकुंड में बंगाली समाज के लोगों के लिए बनाए गए इंदिरा आवास  दिखाए थे। इस मौके पर  डूडा अधिकारी रमेश कौशिक तथा नगर निगम के उप सभापति राधाकृष्ण पाठक आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*