विधि व्यवसाय ईमानदारी से करना चाहिए: रणधीर सिंह

विधि संवाददाता
मथुरा। क्लेम फोरम के बैनर तले बार एसोसिएशन के नई टीम के लिए आयोजित  स्वागत कार्यक्रम मुख्य अतिथि मोटर एक्सिडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी  रणधीर सिंह ने कहा कि विधि व्यवसाय हमें ईमानदारी से करना चाहिए । वादकारी को  जितना जल्दी से जल्दी न्याय मिल सके वह प्रयास हमें करना चाहिए। समय पर अगर बादकारी को न्याय नहीं मिला तो उसके कोई मायने नहीं होते।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत तेहरिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में सभी सम्मानित वकीलों के हितों के लिए चेंबरो की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था  और सफाई की व्यवस्था शामिल है।

सचिव सत्येंद्र परिहार ने भरोसा दिया कि अधिवक्ता हित में अच्छे कार्य करेंगे। जिससे उनका कार्यकाल स्मरणीय रहेगा। युवा अधिवक्ता साथियों को कानून की जानकारी के लिए विधि व्यवथाओं पर आधारित  सेमिनार शामिल है। निवर्तमान अध्यक्ष सुसील शर्मा एवं सुनील चतुर्वेदी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा,  संयुक्त सचिव   हरिओम शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती बबीता सिंह सिसोदिया, आॅडिटर निमेष गर्ग आदि उपस्थित थे।
स्वागत करने वालो में सतीश शर्मा ,अरविन्द गौतम, ब्रज गोपाल शर्मा, ओपी उपाध्याय, मदन गोपाल अग्रवाल, आशुतोष पाठक, सुभाष अग्रवाल, ब्रजेश शर्मा, पीके पचौरी,अनिल शर्मा, नरेंद शर्मा, प्रनत शर्मा, रघुनाथ सिंह राजावत , रामवीर यादव, सुधीर शर्मा, सतीश गोतम,राजीव दीक्षित महेश गुप्ता,दीपक अग्रवाल,विजय राजावत, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।  क्लेम फोरम के अध्यक्ष गिर्राज सिंह सिसोदिया ने आभार जताया।  संचालन क्लेम फोरम के सचिव ओमवीर सारस्वत ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*