लोकसभा चुनाव LIVE: केंद्रीय मंत्री और लोकसभा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने नागपुर में मतदान किया

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के तहत आज मतदान का बिगुल बज गया है। देशभर में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तहत आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। पहले चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक होगी।
इस चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आपको बता दें कि पहले चरण के तहत आंध्र प्रदेश की सभी 25, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 7, असम और उत्तराखंड की 5-5, बिहार और ओडिशा की 4-4, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 2-2 और छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्कम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की 1-1 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।


ताजा अपडेट…
केंद्रीय मंत्री और लोकसभा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने नागपुर में मतदान किया
गाजियाबाद के सूर्य नगर में वोट डालने पहुंचे अमर सिंह
AIMIM प्रमुख और लोकसभा उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में वोट डाला
तेलंगानाः टीआरएस की के. कविता ने निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र की पोथंगल बूथ पर मतदान किया
उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में पोलिंग बूथ नंबर 124 पर मतदान किया

– देशभर में सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी मतदान
– बिहार: औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में अब तक 6.8 फीसदी वोटिंग
– बिहार: जमुई संसदीय क्षेत्र में अब तक 6 फीसदी वोटिंग
– उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 9 फीसदी वोटिंग
– यूपी: गौतमबुद्ध नगर में अब तक 15 फीसदी मतदान
– सहारनपुर संसदीय क्षेत्र में अब तक 9 फीसदी वोटिंग

-नागालैंड संसदीय सीट पर 9 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग,जारी है मतदान
– चेहरा दिखाकर होनी चाहिए वोटिंग: संजीव बालियान
वोट डालने के बाद बोले YSR चीफ जगन मोहन रेड्डी- जनता बदलाव की उम्मीद में हैं, मुझे पूरा विश्वास

बागपत के एक बूथ पर ढोल बजाकर और फूल बरसाकर किया स्वागत वोटर्स का स्वागत
सभी मतदाताओं से अपील है कि वे देश व जनहित में ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की सरकार बनाने हेतु अपना वोट डालने के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथों पर समय से जरूर जाएं- मायावती

गया के DM की लोगों से अपील, बिना डरे वोट डालने निकले लोग
– संजीव बालियान के पिता सुरेंद्र सिंह ने डाला वोट

– लोकतंत्र के महाकुंभ का शुभारंभ, अधिक से अधिक संख्या में करें मतदान- CM योगी
पहले चरण के मतदान में दिख रहा लोगों का उत्साह, पोलिंग बूथ पर लगी लंबी कतारें
उत्तराखंड के पूर्व CM और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने डाला वोट
– विजयवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से टीडीपी प्रत्याशी केसिनेनी श्रीनिवास ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
– आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने परिवार सहित अमरावती बूथ पर डाला वोट
– हल्दवानी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत परिवार सहित वोटिंग के लिए पहुंचे
– वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री वी के सिंह
– कई राज्यों में EVM खराबी के मामले आ रहे सामने
– नोएडा: सेक्टर 12 के बूथ नबंर 77 पर EVM खराब, रुकी वोटिंग
– यूपी: बिजनौर में तीन बूथों पर EVM खराब, वोटिंग रुकी
– जमुई में 2 बूथों पर EVM खराब, नहीं शुरू हो सकी वोटिंग
– देहरादून में बूथ संख्या 75 पर EVM खराब, नहीं शुरु हुई वोटिंग
– जम्मू और कश्मीर में दो सीटों पर वोटिंग जारी, कतार में लगे लोग


– बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अपील, सभी मतदाता करें वोट
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें. पहले मतदान, फिर जलपान।

 


– संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने डाला वोट
– पहले चरण के तरह वोटिंग शुरू
– 20 राज्यों के 91 सीटों पर 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 32, कांग्रेस ने 7 तथा अन्य क्षेत्रीय पार्टियां एवं निर्दलीय 52 सीटों पर जीते थे
इस चरण में देशभर के 14 करोड़ 21 लाख 69 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में 1279 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कई कदम उठाए हैं। इस चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग के लिए 1 लाख 70 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। साथ ही मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तमाम जगहों पर पुलिसकर्मियों व सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है। इन जगहों पर अदर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पीएसी को तैनात किया गया है।

पहले चरण में इन सीटों पर हो रही है वोटिंग…
उत्तर प्रदेश- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर
उत्तराखंड- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार
आंध्र प्रदेश- अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम
अरुणाचल प्रदेश- अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
असम- तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
बिहार- औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
छत्तीसगढ़- बस्तर
जम्मू कश्मीर – बारामूला, जम्मू
महाराष्ट्र- वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
मणिपुर- बाहरी मणिपुर
मेघालय- शिलांग, तूरा
मिजोरम- मिजोरम
नगालैंड- नगालैंड
सिक्किम- सिक्किम
त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम
ओडिशा- कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट
तेलंगाना- अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली
अंडमान निकोबार द्वीप समूह- अंडमान निकोबार द्वीप समूह
लक्षद्वीप- लक्षद्वीप
पश्चिम बंगाल- कूच विहार और अलीपुरदुआर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*