लोकसभा चुनाव 2019ः दो बूथों पर दोबारा हो सकता है मतदान

रविवार को हुए मतदान से पहले मॉक पोल के दौरान हुई गलतियों की वजह से चांदनी चौक सीट के दो बूथों पर दोबारा मतदान हो सकता है। पीठासीन अधिकारी ने मॉक पोल से संबंधित रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। फिलहाल फैसले का इंतजार किया जा रहा है। 12 मई को दिल्ली की 13819 बूथों पर मतदान हुआ था।

जानकारी के मुताबिक मॉक पोल के दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख और अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई। लेकिन चांदनी चौक सीट के दो बूथों पर मॉक पोल के बाद मशीन में रिकॉर्ड वोट डिलीट नहीं किए गए, नतीजन पुराने वोट भी इसमें ही जुड़े रह गए।

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि 23 को होने वाले मतगणना के पहले दोबारा मतदान हो जाएगा ताकि गणना के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

महज 26 फीसदी ही ट्रांसजेंडर ने किया मतदान 
मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए ट्रांसजेंडरों को काफी प्रोत्साहित किया गया। लेकिन केवल 26 फीसदी ट्रांसजेंडर ने ही मतदान किया। दिल्ली की सात सीटों पर कुल 669 ट्रांसजेंडर हैं जबकि कुल 178 ने वोट डाला।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*