जीएलए विश्वविद्यालय में भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई

जीएलए विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालते विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस आफीसर विवेक अग्रवाल, कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता।

शिक्षा संवाददाता
मथुरा। जीएलए विश्वद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कई अन्य विभागों समेत पालीटेक्निक संस्थान में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनायी गयी। मंत्रोच्चारण के मध्य हवन-पूजन कर विभागों में स्थापित यंत्रों की पूजा की गई।
कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने भगवान  विश्वकर्मा का पूजन किया। फिर  सभी को उनके कार्यो व यंत्रों के प्रति रख-रखाव व श्रद्धा भाव रखने के लिए प्रेरित किया।

चीफ फाइनेंस आॅफीसर विवेक अग्रवाल ने बताया कि हमारी सभी प्रकार की मशीनें व कम्प्यूटर्स इत्यादि का सही इस्तेमाल ही उनकी पूजा है, अत: आप सभी यंत्रों का सदुपयोग करें और इनके रख-रखाव का ध्यान रखें, क्योंकि इन्हीं यंत्रों से किसी को ज्ञान की प्राप्ति होती है, तो किसी को रोजगार मिलता है।
न्यूजेन आईइडीसी जीएलए विश्वविद्यालय एवं टीबीआई स्टार्टअप लांचपैड जीएलए में चीफ कोआॅर्डिनेटर प्रो. मनोज कुमार, डॉ. प्रमोद जोशी एवं रवि तिवारी ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर वाइस प्रेसीडेंट एचआर शरद गर्ग, डीन रिसोर्स प्लानिंग डॉ. दिवाकर भारद्वाज, प्राचार्य डॉ. विकास कुमार शर्मा, सह-प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ, न्यूजेन आइईडीसी के कॉर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं स्टार्टअप लांचपैड के सहायक प्रबंधक अभिषेक प्रताप गौतम, ट्रेडमोलन कंपनी के रवि शुक्ला, तेजस सिंह, नितेश पांडे, दीक्षा अग्रवाल एवं प्रखर सिंह आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*