अडींग कुंड में लगाया जाएगा ‘कमल’, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड खर्च करेगा 50 हजार रुपये

संवाददाता
यूनिक समय, गोवर्धन (मथुरा)। गांव अड़ींग में धार्मिक महत्व के कमल कुंड में कमल पुष्प को पुनर्जीवित करने का काम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यटन विभाग, ग्राम पंचायत एवं ब्रज अकादमी समिति मिलकर करेंगे। कमल कुंड पर कमल लगवाने एवं वृक्षारोपण आदि पर 50000 की धनराशि खर्च की जाएगी।

यह विचार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अरविंद एवं पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने गांव अड़ींग में दूसरे चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद कमल कुंड का निरीक्षण कर कहीं। विदित हो कि पर्यटन विभाग द्वारा कमल कुंड पर घाट निर्माण एवं कमल कुंड के लिए इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य पूर्व में कराया जा चुका है।

गांव अड़ींग में दूसरे चरण का वृक्षारोपण ब्रज वाटिका कॉलोनी में नाले की पटरी पर किया गया। कार्यक्रम में गोवर्धन क्षेत्र के विधायक कारिंदा सिंह, गोवर्धन के थाना अध्यक्ष , सियाराम शर्मा, हीरा सिंह कुंतल, आदित्य शर्मा, विपिन चौधरी, संजय अग्रवाल, राधा कृष्ण यादव, कंचन यादव विनोद शर्मा एवं पंकज गौड़ आदि का सहयोग रहा। ग्राम पंचायत ने मनरेगा श्रमिकों से गड्ढा खुदान का काम कराया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*