महन्त यति नरसिंहा नन्द सरस्वती की दो टूक, धर्म व समाज की रक्षा के लिए कमर कस लें नहीं तो…

सिटी रिपोर्टर
यूनिक समय, मथुरा । हिन्दू धर्म -संस्कृति चेतना मंच के तत्वावधान में मसानी स्थित चित्रकूट धाम में आयोजित विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता डासना स्थित देवी मन्दिर के महन्त यति नरसिंहा नन्द सरस्वती ने चेतावनी पूर्ण लहजे में आह्वान किया।

कहा कि हिन्दू समाज को जाति-पांति का भेद त्याग कर धर्म व समाज की रक्षा के लिए कमर कस लें, वरना मुगलों की गुलामी झेलने के लिए तैयार हो जाइए।

उन्होंने सनातन धर्म के अस्तित्व को बचाने, अपनी मां , बहन व पत्नियों की रक्षा के लिए अपनी संतति की संख्या में वृद्धि करने व शस्त्र रखने की सलाह भी दी । इससे पहले विपुल चैतन्य ब्रह्मचारी, नागेंद्र गौड, योगेशानंद सरस्वती, नवलगिरी महाराज, हरिशरण जी महाराज, स्वामी देवेन्द्र चैतन्य जी महाराज, गोपालानंद गिरि , विवेकानंद जी महाराज व स्वरूपानंद सरस्वती ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

इस अवसर पर हिन्दूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, देवेन्द्र सिंह राठौर, ठा. ओमप्रकाश सिंह, विजय बहादुर सिंह, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, अजय गोयल, शैलेश अग्रवाल, धर्मपाल सिंह सोलंकी, डॉ. संतोष राजोरिया, आचार्य मनमोहन रामानुज, मुरलीधर चतुर्वेदी, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा तथा उमेश गर्ग लोहे वाले आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता स्वामी सुमेधानंद ने की। संचालन पूरन चन्द कौशिक ने किया । कार्यक्रम के अंत मे संयोजक कैप्टन हरिहर शर्मा आदि ने स्वामी नरसिंहानन्द को धर्म रक्षा निधि व शहीद की जन्मस्थली की मिट्टी भेंट की ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*