महाराष्ट्र: BJP को इस पार्टी का मिला समर्थन, कहा- शिवसेना को CM पद नहीं

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना सरकार को लेकर जुटे हुए हैं। लेकिन इसी बीच बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत की शरद पवार से मुलाकात चर्चा का विषय बन गई हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने NCP नेता शरद पवार से मुलाकात की। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मुखिया रामदास अठावले ने बयान जारी करते हुए कहा की म

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना सरकार को लेकर जुटे हुए हैं। लेकिन इसी बीच बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत की शरद पवार से मुलाकात चर्चा का विषय बन गई हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने NCP नेता शरद पवार से मुलाकात की। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मुखिया रामदास अठावले ने बयान जारी करते हुए कहा की महाराष्ट्र में शिवसेना का सीएम नहीं होगा।

अठावले ने कहा कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने का कोई सवाल नहीं उठता, चाहे उनके बिना ही सरकार बनानी पड़े। उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी-आरपीआई मिलकर राज्य में सरकार बनाएगी।

अठावले ने कहा कि सरकार बनाने के लिए अगर एनसीपी का समर्थन लेना पड़े तो हम साथ लेने को तैयार हैं। अठावले का दावा हैं की दूसरी पार्टियों के विधायक भी हमको समर्थन देने के लिए तैयार हैं। इसके बावजूद अगर सरकार नहीं बनती तो हम लोग चुनाव में जाने को भी तैयार हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*