महाराष्ट्र: एकनाथ खडसे ने सौंपा इस्तीफा, बोले— ‘एक शख्स की वजह से छोड़ी पार्टी’

एकनाथ खडसे ने सौंपा इस्तीफा
एकनाथ खडसे ने सौंपा इस्तीफा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा आधिकारिक रूप से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात पाटील को सौंप दिया है। इस्तीफे में एकनाथ खडसे ने लिखा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ रहे हैं। हालांकि मीडिया को दिए गए अपने बयान में खडसे ने बीजेपी खासकर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर जमकर भड़ास निकाली।एकनाथ खडसे ने कहा, ‘मेरी इच्छी नहीं थी पार्टी छोड़ने की लेकिन एक व्यक्ति की वजह से छोड़ना पड़ रहा है। इसकी शिकायत मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई, इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।’

‘बीजेपी से नाराजगी नहीं, एक शख्स से है’
खडसे शुक्रवार को एनसीपी में शामिल होंगे। इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ‘पिछले 4 सालों में पार्टी में बदनामी सहनी पड़ी। मैं बीजेपी पर नाराज नहीं हूं, एक व्यक्ति पर हूं। मेरे पर जो आरोप लगा उस पर जांच हुई उसमें कुछ मिला नहीं। बाकी नेताओं पर आरोप लगा, उनको क्लीन चिट दी जाती है मुझे नहीं।’

‘मेरे खिलाफ जांच हुई, कुछ नहीं निकला’
खडसे ने अपने बयान में कहा, ‘मेरी नाराजगी देवेंद्र फडणवीस से है। मेरे पीछे जनता है और मैंने अपना इस्तीफा दिया और एनसीपी में शामिल हो जाऊंगा। 40 साल मैंने पार्टी को दिए हैं। जब मुझ पर आरोप लगा उस वक्त मैंने खुद सीएम से कहा था कि मुझ पर आरोप लगा रहे हो। उसके बाद मैंने जांच करवाई लेकिन कुछ नहीं निकला।’

‘उस दौर में भी काम किया, जब लोग पत्थर मारते थे’
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए खडसे ने कहा, ’40 साल पार्टी के लिए काम किया। उस दौर से काम किया है जब लोग हमें पत्थर मारते थे लेकिन हमने मेहनत की और सरकार आई और फिर हमने मेहनत की। उसके बाद हमे मंत्री बनाया लेकिन वह हमारी मेहनत थी।’ खडसे आगे बोले, ‘विधानसभा में जब मुझ पर आरोप लगा उस वक्त एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने मेरी जांच की मांग नहीं की क्योंकि उन्हें पता था कि मैं सही हूं।

‘मेरी ऐंटी करप्शन जांच कराई गई’
उन्होंने फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘यह फंसा रहे हैं। 4 साल से घर पर हूं। ऐंटी करप्शन जांच कराई गई। एक महिला के शील भंग का आरोप लगाया गया। जब मैंने डीसीपी से पूछा तो उसने बोला क्या करे सीएम साहब ने कहा है। मैंने जब पूछा कि झूठा आरोप क्यों लगाया, इस पर कहते हैं कि वह महिला हंगामा कर रही है।’

इस्तीफे पर फडणवीस की प्रतिक्रिया
एकनाथ खडसे के इस्तीफे पर जब देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे खडसे के इस्तीफे के बारे में औपचारिक रूप से कुछ भी पता नहीं है औपचारिक या जानकारी आने के बाद मैं जरूर बात करूंगा।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*