बड़ा योगदान: चीन के 59 एप पर लगे प्रतिबंध, देश-दुनिया से की थी ये अपील

59 app ban
59 app ban

चीन निर्मित 59 एप पर केंद्र सरकार की पाबंदी के पीछे एलएसी के हालात के अलावा लद्दाखी इंजीनियर सोनम वांगचुक के बटुए का आंदोलन भी बड़ी वजह रही है। मैगसेसे अवार्ड विजेता और बॉलीवुड फिल्म थ्री-इडियट के असली रैंचो सोनम वांगचुक ने 28 मई को सिंधु नदी के किनारे अपना पहला वीडियो शूट कर यू-ट्यूब पर अपलोड किया था।

आतंकी हमले की साजिश: पाकिस्तान से आया ताज होटल को उड़ाने की धमकी भरा फोन, जानिए

इसमें उन्होंने देश-दुनिया से चीन निर्मित सामान के बहिष्कार की अपील की थी। उन्होंने अभियान को ‘सेना देगी बुलेट से जनता देगी वॉलेट से जवाब’ नाम देकर वीडियो बनाया था। बटुए के आंदोलन पर वीडियो को दो हफ्तों के भीतर ही 42 लाख लोगाें ने देखा। सोनम ने सॉफ्टवेयर यानी मोबाइल एप के लिए एक सप्ताह और हार्डवेयर यानी भौतिक वस्तुओं को एक साल में इस्तेमाल से बाहर करने की अपील की थी। सोनम के अभियान को बॉलीवुड से भी समर्थन मिला।

मौसम अलर्ट: दिल्ली—एनसीआर में कई जगह बारिश शुरू, अगले 3 दिन तक रहेगा ऐसा हाल!

उधर,15 जून को गलवां घाटी में 20 सैनिकों की शहादत के बाद देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार की लहर बन गई। इस दौरान सोनम ने लगातार कई वीडियो जारी कर चीन के खिलाफ अपने बटुए के आंदोलन को आगे बढ़ाया। अब चीन के 59 एप पर पाबंदी का सोशल मीडिया पर स्वागत हो रहा है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*