बीएसएफ की वेबसाइट पर मालवेयर का हमला, लोगों को झूठे ईमेल्स भेज रहा वायरस

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आधिकारिक वेबसाइट में कुछ ऐसी फाइले मिली हैं जिसमें वायरस (मालवेयर) पाया गया है। इसी वजह से बीएसएफ डॉट जीओवी डॉट इन फिलहाल के लिए बंद है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि वेबसाइट पिछले एक महीने से सुरक्षा लेखापरीक्षा के अंतर्गत है। भारत के एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने पाया कि यह मालवेयर फाइलें मुंबई के सूनाइटेड सर्विसिज क्लब की ओर से नकली ईमेल्स भेजने में सक्षम हैं। यह क्लब सैन्य अधिकारी और प्रतिष्ठित नागरिकों के लिए कार्य करता है।  इस पैरामिलिट्री की दूसरी वेबसाइट बीएसएफ डॉट निक डॉट इन सामान्य रूप से काम कर रही है। मालवेयर समस्या का पता सार्वजनिक तौर पर तब चला जब मालवेयर हंटर टीम जोकि वैश्विक स्तर पर सुरक्षा कर्मियों और शोधकर्ताओं के साथ मिलकर मालवेयर का निदान करते हैं, उसने ट्वीट किया। यह ग्रुप सक्रिय तौर पर मालवेयर का विश्लेषण और निदान करता है। यूके बेस्ड सुरक्षा शोधकर्ता ब्रायन कैमबेल ने जब बीएसएफ की बेबसाइट को जांचने के बाद ट्वीट कर बताया कि इसमें कई सारे मालवेयर मौजूद हैं।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि संगठन को इन दिक्कतों के बारे में जानकारी है। उन्होंने कहा- पिछले 30-40 दिनों से वेबसाइट सुरक्षा ऑडिट के अंदर है। इस मामले के संबंधित अधिकारी वेबसाइट के विभिन्न तत्वों का अध्ययन कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वेबसाइट इस तरह से क्यों व्यवहार कर रही है। मालवेयर हंटर टीम ने ट्वीट कर कहा- उसे बीएसएफ की वेबसाइट में जो मालवेयर मिला है उसका नाम सॉकेट प्लेयर है। उसने इससे पहले कभी यह मालवेयर नहीं देखा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*