सीबीआई के लुक आउट नोटिस को मनीष सिसौदिया ने बताया नौटंकी

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला की जांच कर रही सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई को नौटंकी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

 

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “आपकी सारी रेड फेल हो गयी। कुछ नहीं मिला। एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। इसके बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”

गौरतलब है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। इनपर देश छोड़कर जाने से रोक लगा दिया गया है। सीबीआई ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर केस दर्ज किया है। इस मामले में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने शुक्रवार को मध्य दिल्ली में सिसोदिया के आधिकारिक आवास और सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 20 अन्य स्थानों पर छापे मारे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*