नगर आयुक्त की पहल पर कई पार्षदों ने प्रस्ताव दिए, पार्षदों के प्रस्ताव पर होंगे विकास कार्य

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा ने नगर निगम क्षेत्रान्र्तगत वार्डों में विकास कार्यों के सम्बन्ध में प्रति माह की एक तारीख तक इस्टीमेट समेत प्रस्ताव करने पर जोर दिया। प्रभारी मुख्य अभियंता एसपी मिश्र को निर्देश दिया कि इस कार्य के लिए वार्डों के पार्षदों 20 तारीख तक प्रस्ताव प्राप्त कर लिये जायें।

10 दिनों में इन प्रस्ताव के सापेक्ष इस्टीमेट एक दिन से पूर्व तैयार कर लिये जायें। दस मनोनीत पार्षदों ने सड़क, नाली निर्माण व पेयजलापूर्ति से सम्बन्धित प्रस्ताव उपलब्ध कराये हैं इन प्रस्तावों को नगर आयुक्त ने स्वीकृति दे दी। निविदा प्रक्रिया शीघ्र कराते हुए निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रभारी मुख्य अभियंता को आदेशित कर दिया गया है।

मनोनीत पार्षदों मदनमोहन श्रीवास्तव, रमेशचन्द्र आर्य, राहुल अधिकारी, अशोक शर्मा, विजय शर्मा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, छतर सिंह तथा बृजमोहन सैनी शामिल थे।

नगर निगम के पार्षद रितेश पाठक, दीपक गोला, श्रीमती नीलम गोयल, तिलकवीर, श्रीमती माला माहौर, विष्णु चौधरी एवं वार्ड संख्या-18 व 38 के प्रतिनिधियों ने वार्ड में पेयजलापूर्ति, सीवरलाइन एवं निर्माण से कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव उपलब्ध कराये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*