मथुरा: नामचीन ज्वैलर्स से 10 लाख की चौथ वसूली मांगी

प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली पुलिस ने ज्वैलर्स से चौथ में 10 लाख रुपए मांगने के आरोप में तीन दबंगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि एक नवंबर को शहर के एक नामचीन ज्वैलर्स को फोन कर दस लाख रुपये चौथ मांगने की खबर से हर कोई सकते में आ गया था।
चौथ की रक म न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। धमकी से ज्वैलर्स के परिवार की भी नींद उड़ गई। इस मामले में ज्वैलर्स ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने घटना को गम्भीरता से लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस एवं स्वाट टीम की मदद से मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को पुराने बस स्टेंड के पास से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में राधा किशोर कौशिक पुत्र स्व. हरि बल्लभ निवासी खेरा मौहल्ला बडा बाजार गोवर्धन, विजय उर्फ वीनू पुत्र अशोक कुमार निवासी लक्ष्मीनगर बिडला मन्दिर थाना गोविन्दनगर तथा रोहित सारस्वत पुत्र श्रीपाल सारस्वत निवासी मांट राजा थाना मांट शामिल हैं। अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
पुलिस टीम में सर्विलांस टीम के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी धीरज गौतम एवं होली गेट पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*