मथुरा के शुभ सक्सेना ने जीता स्टार आईकन का खिताब, कही ये बात

मथुरा, मॉडलिंग और डिजाइनिंग नए जमाने का जुनून है, जिसका जादू नई पीढ़ी के सिर चढ़कर बोल रहा है। अपनी योग्यता और टैलेंट के बल पर छोटे से शहर मथुरा से निकलकर महानगर में अपना नाम रोशन करने वाले शुभ सक्सेना का मॉडलिंग में स्टार आइकन द्वारा सिलेक्शन किया गया जहां उन्होंने मिस्टर इंडिया बनने की बात कही.

अपनी मेहनत और लगन के द्वारा एक छोटे से शहर से निकल कर बड़े महानगरों में धमाल मचा दिया है लगभग 1 दर्जन से अधिक ऑडिशन को क्लियर करने के बाद स्टार आइकन द्वारा आखिरकार शुभ सक्सेना को सिलेक्ट कर ही लिया आज की भागदौड़ में तमाम युवा बिजनेस और जॉब की तलाश में स्टडी कर रहे हैं वहीं शुभ सक्सेना ने मॉडलिंग का रास्ता चुना और अपने पहले पायदान पर पहुंच कर उसने न केवल अपना और अपने परिवार का बल्कि पूरे मथुरा का नाम रोशन किया है

आरज़ू फैशन एंड एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट सह ने 22 मई 2019 को होटल ड्यूक पैलेस में मथुरा में ग्रैंड फैशन शो प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता का खिताब “स्टाइल आइकन अप 2019” सफलतापूर्वक पूरा किया है।

 


इस इवेंट स्टाइल आइकन के विजेता – मिस्टर शुभ सक्सेना और मिस स्टाइल आइकन अप – मिस सुहानी शर्मा और मिसेज स्टाइल आइकन अप – श्रीमती जमुना कपूर ने खिताब जीता है।


इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं हमारे प्रसिद्ध अतिथि हैं – श्री हरवीर सिंह (जिज्जी छत पर है फेम से), श्री प्रताप सोनी (भारत मूवी फेम) और मुंबई से ट्विंकल सहगल (मॉडल और अभिनेत्री) इस कार्यक्रम के जूरी सदस्य हैं। सिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के श्री दीपक चतुर्वेदी और आरज़ू फैशन से डॉ। अनुराधा जायसवाल जल्द ही हमारा नया वीडियो एल्बम लॉन्च करेंगे जिसमें यूपी के सभी प्रतिभाशाली कलाकारों को चांस टू परफॉर्म मिलेगा। शोस्टॉपर श्री आयुष चतुर्वेदी, मिस रिची चौधरी, श्री अभि शर्मा, प्रेस कॉन्फ्रेंस श्री संजीव सक्सेना (चीकू), श्री अजय सक्सेना, ईएक्स मोला – श्री प्रदीप माथुर, श्री पीडी खंडेलवाल, श्री प्रशांत गुप्ता, श्री नितिन अग्रवाल, की उपस्थिति में संपन्न हुई। श्री प्रशांत शाह, श्री नवीन अष्टाना (यूपी अध्यक्ष उत्तर भारत टीवी फिल्म कलाकार निर्माता संघ मुंबई)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*