मथुरा: घीयामंडी और भार्गव गली में ट्रासफारमर हटाने को लगाया जाम

मथुरा। बिजली के पोल और ट्रासफारमर को हटाने की मांग को लेकर मथुरा शहर की भार्गव गली, घीया मंडी के लोगों ने जाम लगा दिया। जाम लगने से मार्ग पर दोनों ओर से आवागमन बाधित हो गया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर बामुश्किल जाम खुलवाया गया।
रविवार की रात हुई बरसात से भार्गव गली, घीया मंडी में लगे बिजली के पोल के गढ्डे में जल भराव हो गया था। देर रात 12 वर्षीय कृष्णा पुत्र बबलू छाता लेकर घर जा रहा था। जलभराव के कारण उसका पैर फिसल गया और पैर गढ्डे में चल गया। इसी दौरान उसका छाता बिजली के पोल से टच हो जाने के कारण करंट लग गया और कृष्णा घायल हो गया। परिवार वाले उसे नयति हॉस्पीटल लेकर गए, जहा डाक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को सुबह नौ बजे के करीब बिजली का पोल और ट्रासफारमर हटाने की माग को लेकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली और भरतपुर गेट चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी माग पर अड़े रहे। पुलिस ने लोगों को माग पूरा कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लोगों को कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। यदि जल्दी ट्रांसफारमर और बिजली का पोल नहीं हटाया गया तो फिर किसी को करंट लग सकता है। बिजली विभाग की लापरवाही लोगों की जान ले रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*