कोरोना से जंग जीतने के फैसले में मथुरा का साथ मिला, कोरोना कर्फ्यू में सब कुछ बंद

विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। करीब 59 घंटे के कोरोना कफ्र्यू में मथुरा के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना से जंग जीतने के फैसले में अपना समर्थन दिया। शहर, कसबा और ग्रामीण अंचल के अधिकांश घरों के अंदर नजर आए। पुलिस की सख्ती के कारण बाजारों में चहल पहल न के बराबर देखी गई। मंदिरों के बाहर भी सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।


रात्रि आठ बजने के साथ ही कोरोना कफ्र्यू लागू हो गया। इसी के साथ जिले में निषेधाज्ञा लागू हो गयी। पुलिस बल सड़कों पर निकल आया। डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने जिले भर के अफसरों और थाना प्रभारियों से स्थिति की जानकारी लेते नजर आए। शनिवार को भगवान भास्कर की चमक के साथ लोगों की नींद खुली किंतु वह घरों के बाहर नहीं आ सके। मार्निग वाक पर जाने वाले लोगों ने घरों में रहकर योगा कर शरीर को ठीक करने का प्रयास किया।

सुबह-सुबह नाश्ते के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए। चोरी छिपे कई इलाकों में कचौड़ी और जलेबी बिकती देखी गई। लोगों ने बिना किसी डर-भय के वीकेंड का आनंद परिवार के साथ घरों में ही लिया।
कोई टीवी देखकर तो कोई कैरम, लूड़ो या अंताक्षरी खेलकर परिवार के साथ बंद को समर्थन देता और उत्साह के साथ वीकेंड मनाता नजर आया। कुछ जगहों पर केवल मेडिकल स्टोर ही खुले दिखे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*