मथुरा: पति-पत्नी को आजीवन कारावास

विधि संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या के मामले में न्यायालय ने प्रेमिका और उसके पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थ दण्ड भी लगाया है। यह मामला है नौहझील के गांव कोलोना का है। गांव कोलोना निवासी युवक की हत्या दो वर्ष पूर्व हुई थी। जिसका शव आरोपी के घर के निकट खाली प्लॉट में पुलिस को मिला था।

गुरुवार को जिला जल साधना रानी ठाकुर की अदालत ने गांव कोलोना में 24 फरवरी 2018 को युवक हरेन्द्र की हत्या के मामले की सुनवाई की । इसमें केस संबंधित साक्ष्यों के आधार मानते हुए और पुलिस और आरोपी पक्ष के वकीलों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने पत्नी रजनी और उसके पति टेकचन्द्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 8-8 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया है।

इस केस की जांच कर रही पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किए आरोप पत्र में बताया कि महिला से गांव के ही युवक हरेन्द्र उर्फ मौसम से संबंध थे। महिला रजनी ने अपने घर प्रेमी को बुलाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को अपने घर के ही निकट गोवर्धन सिंह के खाली प्लॉट में फेंक दिया। जो कि बाद में पुलिस को बरामद हुआ है।

शासकीय अधिवक्ता शिवराम ने बताया कि जिला जज की कोर्ट में हरेन्द्र की हत्या की सुनवाई की गई। घटना के दो वर्ष के बाद कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर हरेन्द्र की हत्या के मामले में रजनी और उसके पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 8-8 हजार रुपए अर्थ दण्ड भी लगाया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*