मथुरा: एक दिसंबर से कई सेवाओं में होंगे बदलाव

यूनिक समय/ मथुरा। एक दिसंबर से आम आदमी से जुड़ी कई सेवाओं में बदलाव होने जा रहा है। इन बदलाव से आम आदमी पर सीधा असर पडेगा। इसमें बैंक संबंधी लेन-देन, जीवन बीमा और रसोई गैस से जुड़ी सेवा हैं। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने पिछले दिनों रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (आरटीजीएस) की व्यवस्था में बदलाव की घोषणा की है।

अब नेफ्ट की तरह आरटीजीएस भी सप्ताह में सात दिन और 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। यह व्यवस्था एक दिसंबर से लागू होने जा रही है। इसके तहत किसी भी समय आरटीजीएस से रुपये ट्रांसफर किए जा सकेंगे। अभी माह के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सप्ताह में काम काजी दिनों में सुबह सात से शाम छह बजे तक ये सुविधा उपलब्ध है। इससे पहले पिछले साल सप्ताह में सात दिन नेफ्ट की सुविधा प्रदान की गई थी।

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डवलपमेंट अथारिटी आफ इंडिया (आइआरडीए) ने नए नियम लागू किए हैं। ये नियम एक दिसंबर से प्रभावी होने जा रहे हैं। नई व्यवस्था के तहत पेंशन प्लान में बदलाव किया गया है। इसमें ग्राहकों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा पालिसी पूरी होने से पहले या पूरी होने पर रकम निकालने की व्यवस्था का सुगम किया गया है।

नई व्यवस्था में पालिसी मैच्योरिटी पर निकासी की सीमा 33 फीसद से बढ़ाकर 60 फीसद की गई है, लेकिन ये नियम नई पालिसी पर ही लागू होगा। दूसरे नियम में उन लोगों को लाभ होगा जो एक समय के बाद अपनी बीमा पालिसी की किस्त नहीं भर पाते हैं। नई व्यवस्था के तहत अब पांच साल के बाद बीमाधारक प्रीमियम की राशि को 50 फीसद तक घटा सकता है। यानि वह आधी किस्त के साथ ही पालिसी जारी रख सकता है।

एक दिसंबर से रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आठ माह से निरस्त चल रही झेलम और पंजाब मेल को शुरू करने का निर्णय लिया है। दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है। झेलम एक्सप्रेस 01077-01078 पुणे-जम्मूतवी और पंजाब मेल 02137-38 मुंबई-फिरोजपुर के बीच प्रतिदिन चलेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*