मथुरा: नगर आयुक्त ने वार्ड 54 की समस्या देखीं

यूनिक समय, मथुरा। नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड ने वार्ड नंबर 54 गौ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीएम जल, एई जल निगम,जेई जलकल, नगर निगम जेई सिविल एवं पार्षद श्रीमती मीरा मित्तल मौजूद थी। गौ घाट पर फीवर चौक होने के संबंध में समस्या बताई गई। समस्या के निस्तारण के लिए वहां के सुपरवाइजर द्वारा बताया गया, जो नाली का पानी सीवर में जाता है उसमें कूड़ा करकट जाने से सीवर लाइन चौक हो जाती है। इसलिए नाली के पानी को नाली से कनेक्ट कर दिया जाए। निर्देशित किया गया कि नाली के पानी को नाली से कनेक्ट करने के लिए कार्यवाही की जाए। सीवर की सफाई कराई जाए जो भी बड़े चेंबर से उन सब को खाली कराया जाए। पार्षद ने यहां डरावर को शिफ्ट कराने की मांग की। नगर आयुक्त ने शिफ्ट कराने के साथ-साथ गौ घाट के शौचालय को प्रारंभ कराने, गौ घाट पर लगी हाई मास्ट लाइट ठीक कराने के निर्देश दिए। 18 इंच के नलकूप की समस्या बताई गई जिसमें पानी नहीं आता है। जांच किए जाने के लिए एक समिति बनाने को निर्देशित किया गया। मथुरा की परिक्रमा मार्ग में गऊघाट एरिया में जल निगम के ईई माहेश्वरी को निर्देशित किया गया के अब स्थान पर जल्द से जल्द सीवर लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए जो पूर्व में करा दिया गया है उसको पूर्व स्थिति में सड़क को बनवाया जाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*