मथुरा: नगर निगम ने तोड़ी कब्रिस्तान की बाउंड्रीबॉल, शिकायत के बाद कार्यवाही

mathura

मथुरा। शहर के प्रसिद्ध स्कूल अमरनाथ विद्या आश्रम के निकट नगर निगम की भूमि पर कब्रिस्तान की भूमि बता कर कब्जा करने वालों के खिलाफ मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की गई। सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम की टीम ने विशालकाय नवनिर्मित चाहरदीवारी सहित अवैध कब्जा को दो दो जेसीबी से जमींदोज कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली इलाके में स्थित अमरनाथ विद्या आश्रम के निकट हाथी टीला नामक प्रसिद्ध जगह पर कब्रिस्तान की भूमि बता कर अवैध रूप से दीवार बनाकर कब्जा कुछ दिन से बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाकर किया जा रहा था
आज नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर नव निर्मित बाउंड्री वाल को तोड़ दिया। सूत्रों का कहना है कि कुछ कबाड़ियों द्वारा द्वारा कब्रिस्तान की भूमि बताकर इस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। इस भूमि पर करीब आठ माह पूर्व भी अवैध कब्जा हटाया गया था लेकिन अतिक्रमणकरियों द्वारा होली वाले दिन भी वहां पर बाउंड्री वाल बनवाई गयी उसके बाद भी 7 मार्च से अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा उस भूमि पर दोगुनी गति से अवैध निर्माण किया जा रहा था।
इस संबंध में नगर निगम के सहायक आयुक्त राजकुमार मित्तल ने बताया कि हाथी टीला नाम से प्रसिद्ध जगह नगर पालिका और नगर निगम के अभिलेखों में पिछले 100 साल से दर्ज है। खसरा नंबर 44 जिसमे 14 हेक्टेयर जमीन को जमालुद्दीन और शाकिर हुसैन द्वारा कब्रिस्तान की भूमि बताकर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा था आज उसको हटा दिया गया है। जमीन पर नगर निगम ने अपनी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*