मथुरा: बाजारों में कोरोना का भय नहीं, मुंह पर मास्क नहीं,  दूरी खत्म देखी गई

यूनिक समय/ मथुरा। दीपावली का त्योहार सिर पर है और बाजारों में भीड़ भी भरपूर है। इस बीच लोगों द्वारा न मास्क और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। दीपावली के लिए घर और अपने प्रतिष्ठानों को सजने संवारने के लिए खरीदारी करने निकले ग्राहक जहां कोविड 19  की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं तो दुकानदार भी अपनी सेल को बढ़ाने के लिए न ही इनका पालन कर रहे हैं और ना ही पालन करवा रहे हैं। लेकिन बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में ही कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी राज्यों एवं सभी जनपदों के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी कर दिए गए हैं और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इसलिए कोरोना वायरस संक्रमण के बीच मनाई जा रही दीपावली पर ऐहतियात ज्यादा बरतने की जरूरत है। अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते 48 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से कान्हा की नगरी में दो लोगों की जान जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जहां बुधवार को मृत्यु का आंकड़ा 96 से बढ़कर 97 हो गया था तो वहीं गुरुवार को यह आंकड़ा 98 पर पहुंच गया। साथ ही आपको बताते चलें मथुरा में संक्रमितों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को 35 मामले नए आए थे तो गुरुवार को 33 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। अब कुल कोरोना संक्रमित 5391 हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 387 से बढ़कर 394 हो गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*