मथुरा: पुलिस मोबाइल में तलाश रही अंजू की मौत का कारण

मथुरा। सदर बाजार क्षेत्र में महादेव घाट के पास छात्रा का शव मिलने के मामले में पुलिस छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर जांच कर रही है।
रविवार को किताब लेने गई छात्रा अंजू अचानक गायब हो गई थी। दो दिन बाद मंगलवार को उसका शव महादेव घाट के पास यमुना में मिला था। युवती यमुना तक कैसे पहुंची, इसकी तह में जाने को पुलिस ने अंजू के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। मोबाइल में मिले अंतिम नंबरों के आधार पर पूछताछ की भी तैयारी है। गुरुवार को सीओ सिटी प्रीति सिंह के कार्यालय पर मृतक अंजू के परिजन आए। सीओ ने इनके बयान लिए। परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जांच में जो भी आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यमुना किनारे घटनास्थल का किया मुआयना
एसओ गोविंद नगर सुभाषचंद्र पांडेय गुरुवार को अंजू के पिता व चाचा को साथ लेकर यमुना किनारे पहुंचे, जहां उनकी बेटी का शव पानी में बहता हुआ मिला था। साथ एसओ सदर संतोष त्यागी भी थे। उन्होंने काफी देर तक घटनास्थल पर छानबीन की। हालांकि मृतका के पिता और चाचा लगातार इस बात से इनकार कर रहे थे कि उनकी बच्ची ने आत्महत्या की है। वे उसकी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे। वे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर भी संदेह जाहिर कर रहे थे। हालांकि दोनों एसओ ने उन्हें समझाया कि पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया गया है, ऐसे में किसी गड़बड़ी की संभावना नहीं है।
परिजनों के बयान लिए गए हैं। उनके द्वारा दी गई जानकारी की भी जांच की जाएगी। वहीं अंजू के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई है। अंतिम कुछ कॉल नम्बर वालों से भी पूछताछ की जा सकती है, ताकि कोई सुराग मिल सके।
प्रीति सिंह, सीओ सिटी

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*