मथुरा: वृंदावन नगर में लाखों की एलईडी लाइट बनी शोपीस

मथुरा। नौ वार्डों में एक हजार एलईडी लाइट लगीं लेकिन अधिकांश लाइट खराब होने से दिन ढलते ही अंधकार छा जाता है। पार्षद एवं स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी अधंकार से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।
नगर के नौ वार्डों में दो माह पूर्व करीब 1000 एलईडी लाइट लगाई गईं। लगने के कुछ दिनों बाद ही लाइट खराब होने लगी। लोग टोल फ्री नंबर पर एलईडी लाइट खराब होने की शिकायत दर्ज कर रहे हैं तो वहां से शिकायत सुनी तो जा रही हैं। मगर लोगों का कहना है कि शिकायत का निदान नहीं हो रहा है। पार्षद पवन यादव ने बताया कि एलईडी लगने के कुछ बाद ही खराब हो रही है। वार्ड में करीब 40 एलईडी खराब हैं। इनकी शिकायत की चुकी है। इसी प्रकार राधानिवास क्षेत्र में भी एलईडी के खराब होने की बात सामने आ रही हैं। भक्ति नगर निवासी गिरधारी शुक्ला ने बताया कि एलईडी खराब होने के बाद सही होना मुश्किल हो गया है। टोल फ्री नंबर पर 19 मई को शिकायत की थी। लेकिन अभी तक एलईडी लाइट ठीक नहीं हुई हैं।
परिक्रमा मार्ग में कई दिनों से खराब 70 एलईडी को ठीक कराया गया है। इसमें 205 एलईडी ईएसएल व 145 एलईडी नगर निगम द्वारा पूर्व में लगाई गई थी। नगर के अन्य क्षेत्रों में लगी एलईडी लाइट को भी एजेंसी द्वारा ठीक कराया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*