मथुरा: बिजली चोरी करने वालों को लगा ‘करंट’, 30 के खिलाफ एफआईआर

मथुरा। राया में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने अवैध रूप से चलाई जा रही बिजली पर छापेमारी की।इस दौरान दर्जनों मकान मालिकों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई।
लाख कोशिशों के बाद भी बिजली चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही मामला सामने आया है राया टाउन एरिया का जहां काफी लंबे समय से बिजली चोरी की जा रही थी। विजिलेंस विभाग को लगातार बिजली चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं शनिवार दोपहर विजिलेंस टीम ने राया टाउन क्षेत्र में थाना राया पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा 120 घरों को चेकिंग के लिए चयनित किया गया। चिन्हित किए गए घरों पर बिजली विभाग द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी। विद्युत विभाग की टीम ने कई मकानों को ऐसा पाया जिनका कनेक्शन नहीं है वह भी बिजली चोरी कर बिजली जला रहे थे। बिजली चोरों में विद्युत विभाग की इस छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मच गया और मौके से मकान स्वामी फरार हो गए। टीम ने 30 घरों के ऊपर अवैध रूप से बिजली चलाए जाने के आरोप में थाना राया में रिपोर्ट दर्ज करा दी है और वैधानिक कार्रवाई बिजली चोरों के खिलाफ की जा रही है।
विजिलेंस टीम के प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चल रहा है और आज राया में चेकिंग की गई जिसमें करीब 120 घर चेक किए। जिनमें से 30 घर ऐसे पाए गए जो कि अवैध रूप से बिजली चला रहे थे और बिजली चोरी रोकने के लिए हमारा जो अभियान है वह निरंतर इसी तरह चलता रहेगा और लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने कनेक्शन नियमित कराएं समय पर बिजली का भुगतान कराएं। अगर कोई बिजली चोरी करता हुआ पाया जाता है विभाग की जितनी भी कार्रवाई हैं वह सभी की जाएंगी और जनता से यह भी अपील करते हैं कि बिजली चोरी रोकने में हम लोग सहयोग करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*