मथुरा वृन्दावन रेल बस  18 नवम्बर से फिर दौड़ेगी, मथुरा से द्वारिका के लिए शीघ्र ही चालू होगी स्पेशल ट्रेन

विशेष संवाददाता
प्रयागराज /मथुरा। प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक द्वारा आयोजित रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में समिति के  सदस्य व मथुरा के भाजपा जिला मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी ने  सहभागिता की। उन्होंने उच्चाधिकारियों के सामने ब्रज के सर्वागींण विकास व रेलवे सुविधा में विस्तार के विभिन्न प्रस्ताव रखे।

श्री  चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य रूप से रखे गए प्रस्तावों में विगत कई वर्षों से बंद मथुरा वृन्दावन रेल बस के पुन: संचालन के प्रस्ताव को मीटिंग में ही तत्काल निर्णय लिया गया जिसे अब 18 नवंबर से पुन: चलाया जाएगा।

साथ ही मथुरा को द्वारिका से जोड़ते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू कराए जाने की मांग की। इस पर रेल मंत्रालय को अवगत कराए जाने एवं शीघ्र ही इस स्पेशल ट्रेन को चलाए जाने पर गंभीर से विचार विमर्श किया। साथ हीं मथुरा जंक्शन के सम्पर्क मार्गों का दुरुस्तीकरण व समुचित मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था कराने, प्लेटफार्म नं. दो-तीन पर एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) लगाए जाने, फातिहा गांव मे अंडर पास का निर्माण एवं महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों का मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर और दीनदयाल धाम स्टेशन पर ठहराव जैसे आदि विषयों पर विचार विमर्श हुआ व निराकरण की व्यवस्था तय हुई। रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द कार्यवाही होगी। बैठक में उप महाप्रबंधक मन्नू प्रकाश दुबे, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एमएन ओझा एवं वरिष्ठ सदस्य श्रीकृष्ण गौतम आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*