मथुरा-वृंदावन मार्ग चार लेन का बनेगा, 336 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण

प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग की जिले में 336 करोड़ रुपये की 54 योजनाओं की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कहा कि आठ किलो मीटर लंबे मथुरा-वृंदावन मार्ग चार लेन का जल्द बनेगा। इसकी लागत भी 21 करोड़ रुपये आएगी।

उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन मार्ग को चार लेन बनाने के लिए फोरेस्ट विभाग की ओर से आ रही अड़चन दूर हो रही हैं। एक हजार करोड़ रुपये की परियोजना का काम भी मथुरा जिले में होगा। मथुरा जिले में जहां से भी प्रवेश करो, वह रास्ते चमकते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी महाराज से यही प्रार्थना की है कि वह इन परियोजना का शिलान्यास करने के लिए आएंगे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर प्रहार किया। इस राज्य की जनता भाजपा की ओर देख रही है। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के हमदर्द हैं।

बरगला वाले नेता किसानों के हितैषी नहीं है। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, विधायक पूरन प्रकाश, कारिंदा सिंह, उप्र व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु आदि उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साधु संतों के साथ भी कुंभ मेला को लेकर चर्चा की। उन्होंने खुशी जाहिर की कि कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर सभी लोगों ने सरकार के प्रयासों को सराहा है। मौसम खराब होने के कारण उप मुख्यमंत्री का हैलीकाप्टर देरी से यहां आ सका। हैलीपैड पर पुलिस कर्मियों ने उनको सलामी दी तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*