मथुरा: बेरहमी से पीटा गया शख्स आखिर क्यों बोला, मुझे मेरे कर्मों की सजा मिली

मथुरा। मथुरा के गोरानगर इलाके में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को पीटे जाने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत प्रभाव से मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवकों द्वारा एक किशोर की बेहरमी से लाठी, डंडों से पिटाई की गई है। हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस ने मार खा रहे लड़के से पूछताछ की तो लड़के ने मामले में कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसके पीछे उसने जो वजह सामने रखी वह बड़ी चौंकाने वाली रही। वीडियो में जिस लड़के को पीटा जा रहा है वो एक दुकान में काम करता है। पीटने वाला उस दुकान का मालिक बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान का मालिक युवक को बेहरमी से लाठी-डंडों से पीटता है। जब इस संबंध में लाठी-डंडों से मार खा रहे किशोर हाबु से बात की तो उसने बताया की वह काफी समय से यहां काम कर रहा है। उसने बताया कि उसके द्वारा काम में लापरवाही बरतने पर उसके साथ मारपीट की गई थी। उसने बताया कि उसे इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करनी, अगर उसे कार्रवाई करनी ही होती तो वह पहले ही कर देता। वहीं किशोर की लाठी डंडों से पिटाई कर रहे कारखाने के मालिक श्याम से जब बात की गई तो उसने बताया कि युवक ने काम करने के एवज में पहले से ही पैसे एडवांस ले रखे हैं। उसके बाबजूद भी आये दिन वह काम से छुट्टी कर लेता है और जब उसने इसकी शिकायत उसके परिजनों से की तो परिजनों कहा कि वह उन्हें भी परेशान करता है। उसे एक सही तरह से सबक सिखाओ तभी वह मानेगा, जिसके चलते उन्होंने युवक की पिटाई लगाई थी। हालांकि आज बी वह युवक उसी कारखाने में काम कर रहा है। इस संबंध में एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि वीडियो में जिस तरह से एक किशोर की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वह दंडनीय अपराध है। अगर उसने किसी प्रकार का अपराध किया था तो उसकी शिकायत पुलिस को देनी थी, जिसके आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती। वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कानून को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*