जीएलए विश्वविद्यालय में  हरित पर्यावरण का संदेश, भाजपा के राष्टÑीय महामंत्री ने वृक्षारोपण किया

मथुरा।  भारतीय जनता पार्टी के राष्टÑीय महामंत्री अरूण सिंह ने जीएलए विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कर उन्होंने विद्यार्थियों को हरित पर्यावरण का संदेश दिया। तय कार्यक्रम के तहत पहुंचे श्री सिंह का स्वागत कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, चीफ फाइनेंस आॅफीसर विवेक अग्रवाल, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने  किया।

उन्होंने विश्वविद्यालय में कदम का वृक्ष लगाया।  विद्यार्थियों को भी पर्यावरण के बारे में बताते हुए कहा कि अगर हर एक विद्यार्थी दृढ़ संकल्प के साथ एक-एक वृक्ष लगाए तो भी वातावरण षुद्ध बना रहे। उन्होंने जीएलए में अधिक वृक्ष और पौधा देखकर सराहना करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। कहा कि शिक्षा के मंदिर में हरित वातावरण होना अतिआवश्यक है।

कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। मानव की अच्छी-बुरी आदतें वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छता रखना भी पर्यावरण सहेजने का कार्य करती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*