केरल में नदी के बीच से बाहर निकला मेसी का कटआउट!

फुटबाल के सबसे दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के दिवाने पूरी दुनिया में हैं। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान यह दिवानगी देखी भी गई। जब अर्जेंटीना ने विश्व कप जीता तो मेसी के फैंस ने अलग-अलग तरीके सेलीब्रेट किया। किसी अरब सागर में समुद्र की गहराई में जाकर उनका कटआउट लगाया तो कहीं नदी के बीचोबीच मेसी का कटआउट लगाया गया। केरल के कोझिकोड जिले की नदी में तो महीने भर पहले ही लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कटआउट लगा दिया गया था, जिसे अब उतार लिया गया है।

fifa world cup fever lionel messi cutout removed from river in kerala mda

केरल के कोझिकोड जिले की पुलावुर नदी में लियोनेल मेसी का बड़ा कटआउट लगाया गया था। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यहां लोग पहुंचकर सेल्फी और फोटो लेने लगे। जब फुटबाल प्रेमियों ने मेसी को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते हुए देखो तो मानों उनकी बरसों की मुराद पूरी हो गई। अर्जेंटीना के मैच जीतने के बाद जमकर खुशियां भी मनाई गईं। मेसी के फैंस ने फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत में ही मेसी का कटआउट शहर भर घुमाया और नदी के बीच में लगा दिया। अब उसे फैंस ने उतार लिया है।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल से पहले ही लियोनेल मेसी के चाहने वालों ने अलग-अलग तरह से सेलीब्रेट करना शुरू किया। इन्हीं में से एक फैन ने मेसी के कटआउट को 100 फीट गहरे समुद्र में ले जाकर लगाया और इसका वीडियो भी शेयर किया गया। कावारत्ती आइलैंड के रहने वाले मोहम्मद स्वादिक नाम के फैन ने यह कटआउट लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ। लियोनेल मेसी ने टीम के लिए 3 गोल किए और मैच जीत लिया। पहले पूरे टाइम तक अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में फिर दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। इसके बाद मैच का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकाला गया और अर्जेंटीना ने 4-2 से मैच जीतकर विश्व चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*