माइक्रोसॉफ्ट चीफ के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन!

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपन‍ियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफ‍िसर सत्‍य नडेला और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला की सोमवार की सुबह को एक गंभीर बीमारी के बाद मौत हो गई। जैन नडेला की उम्र 26 साल की थी। जैन जन्‍म से ही सेरेब्रल पाल्सी नाम की गंभीर बीमारी के श‍िकार थे।

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से किए गए ईमेल से जानकारी देते हुए कहा कि अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि जैन का निधन हो गया है। संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है। साथ पूरी नडेला के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी हुई है। आपको बता दें क‍ि सत्‍य नडेला बीते करीब 8 सालों से कंपनी के सीईओ पद पर बने हुए हैं।

सत्‍य नडेला माइक्रोसॉफ्ट में सीईओ पद पर 2014 से बने हुए हैं। नडेला नडेला ने डिसेबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए डिजाइनिंग प्रोडक्ट्स पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि उन्होंने बेटे जैन के पालन पोषण और सहयोग देते हुए काफी कुछ सीखा है। पिछले साल, चिल्ड्रंस हॉस्पिटल (Children’s Hospital) ने नडेला के साथ मिलकर सिएटल चिल्ड्रंस सेंटर फॉर इंटिग्रेटिव ब्रेन रिसर्च के भाग के रूप में जैन नडेला एंडोड चेयर इन पेडियाट्रिक न्यूरोसाइंसेज (की स्थापना की थी।

चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने अपने बोर्ड को भेजे मेसेज में कहा कि जैन को संगीत की अच्छी समझ, उसकी उज्ज्वल मुस्कान और अपने परिवार और अपने प्रियजनों को उनके द्वारा दी गई खुशी के लिए याद रखा जाएगा। इस मेसेज को माइक्रोसॉफ्ट के एग्जीक्यूटिव्स के साथ शेयर किया गया।

सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है। वर्ष 2017 में सत्या नडेला की ओर से लिखी गई थी, जिसमें सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रहे अपने बेटे से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*