माइक्रोसॉफ्ट का नया सॉफ्टवेयर, लैपटॉप की सारी दिक्कतें दूर कर देगा!

microsoft

मेमोरी से लेकर सिस्टम लॉग और स्टोरेज मैनेजमेंट तक, सारी दिक्कतों का समाधान एक ही जगह पर.

विंडोज लैपटॉप या कंप्यूटर समय के साथ थोड़े स्लो हो जाते हैं. मेमोरी से लेकर स्टोरेज तक की दिक्कत होने लगती है. टेम्पररी फ़ाइल का गुच्छा सिस्टम के अंदर पैठ बना लेता है. बिना लाग लपेट के कहें तो बैटरी की हेल्थ से लेकर सिस्टम का ओवरऑल परफॉर्मेंस ही खराब हो जाता है. वैसे इस कंडीशन से निपटने के लिए कुछ तरीके हैं जरूर, लेकिन वो कितने कारगर हैं वो सभी को पता है. दूसरा, इसमें से ज्यादातर तरीके थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए अपना काम करते हैं. कितना अच्छा होता अगर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी खुद इसका इलाज कर देती! अच्छा हो गया है, क्योंकि कंपनी ने इसके लिए एक टूल (Microsoft PC Manager) लॉन्च कर दिया है.

ये सिस्टम की सारी दिक्कतों का वन स्टॉप सॉल्यूशन है. परफॉर्मेंस बूस्ट करने से लेकर हेल्थ चेक करने तक. स्टोरेज मैनेज करने से लेकर सिक्योरिटी चेक करने तक. सब कुछ एक ऐप से हो जाएगा. ब्राउजर पर pcmanager.microsoft.com टाइप कीजिए और डाउनलोड कर लीजिए. अब ये ऐप क्या-क्या कर सकता है, वो भी जान लीजिए.

मेमोरी और टेम्पररी फ़ाइल साफ

सिर्फ आपको बूस्ट का बटन प्रेस करना है और बूम. हमारे सिस्टम पर 61 प्रतिशत मेमोरी इस्तेमाल हो रही थी और 3.1 जीबी की टेम्परेरी फ़ाइल का कचरा भी जमा था. बूस्ट का बटन दबाया टेम्पररी फ़ाइल का परमानेंट रिजल्ट आपके सामने है.

हेल्थ चेक

डॉक्टर के आले की तरह ये आपके लैपटॉप को पूरा स्कैन करेगा. वायरस से लेकर सिस्टम लॉग तक. विंडोज कैशे फ़ाइल और ब्राउजर कैशे फ़ाइल भी इसकी नजर से नहीं बचने वालीं. एक बार प्रोसेस पूरी हो जाए, तो क्लीनअप का बटन दबा दीजिए.

 

 

स्टोरेज मैनेजमेंट

सबसे बड़ी दिक्कत का सटीक समाधान. बड़ी फ़ाइल मैनेज करने से लेकर ऐप्स मैनेज करने तक. सब यहीं से हो जाएगा. अगर स्टोरेज गले तक भर गया है, तो Deep cleanup का ऑप्शन भी है. स्टोरेज सेंस ऑप्शन से टेम्पररी फ़ाइल को ऑटोमेटिकली रफा-दफा करने का भी जुगाड़ है.

प्रोसेस मैनेजमेंट

कितने सारे ऐप्स बैकग्राउन्ड में कांड कर रहे हैं, उनका पता भी यहीं से मिल जाएगा. एक बटन से इनको बंद भी कर सकते हैं. ठीक इसके नीचे मिलेगा स्टार्टअप ऐप्स. कौन से ऐप सिस्टम स्टार्ट होने पर अपना अड्डा जमा लेते हैं, उनको भी यहीं से मैनेज किया जा सकता है.

सिक्योरिटी का बंदोबस्त

विंडोज का अपडेट भी यहीं से चेक होगा और विंडोज डिफेंडर सिस्टम स्कैन करके हाल-चाल भी देगा. किसी ऐप के बार-बार पॉपअप आने से परेशान हैं, तो उसको ब्लॉक करने का भी बटन भी यहीं पर है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*